बदायूं:जिले के एक गांव में धार्मिक अनुष्ठान के बाद दावत खाने से एक गांव के 307 लोग बीमार हो गए, जिसमें 20 से ज्यादा लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कई लोगों का गांव में ही इलाज चल रहा है. मामले में खाद्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए दुकानदार और आयोजक के खिलाफ उघेती थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है.
जिलाधिकारी ने दी जानकारी
जिलाधिकारी के मुताबिक 307 लोग दावत खाने के बाद बीमार हुए थे, जिसमें 21 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही थी, जिनको जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती किया गया है. सभी मरीजों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. डॉक्टर ने बताया कि सभी मरीजों को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत है. मरीजों का कहना है कि उन्होंने गांव में एक दावत खाई थी, जिसके बाद वे बीमार हुए हैं. इसमें यह तथ्य संज्ञान में आया है कि कुछ मिलावटी तेल का प्रयोग किया गया था. खाद्य विभाग के अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है. उन्होंने वहां नमूने लिए हैं, जिस दुकान से सामान खरीदा गया था, उसे सील कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें:-बदायूं: हिन्दू जागरण मंच ने ममता बनर्जी का फूंका पुतला