बदायूं: थाना मूसाझाग पुलिस और खाद्य विभाग की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर के नकली पनीर और क्रीम की भारी खेप पकड़ी है. छापे के दौरान मौके से ढाई क्विंटल से ज्यादा नकली पनीर और 4 क्विंटल क्रीम बरामद हुई. जिसे खाद्य विभाग की टीम ने नष्ट करवा दिया.
प्रदेश में खाद्य विभाग काछापेमारी अभियान
- दिवाली के मद्देनजर प्रदेशभर में खाद्य विभाग की टीम दुकानों और फैक्ट्रियों पर छापा मार रही है.
- खाद्य विभाग को मूसाझाग के एक घर में नकली पनीर की फैक्ट्री संचालित होने की सूचना मिली.
- सूचना के बाद खाद्य विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर छापेमारी की.
- इसमें भारी मात्रा में नकली पनीर, क्रीम और इन्हें बनाने वाले केमिकल आदि बरामद किए.
- इनकी सप्लाई बाजार में हो पाती, उससे पहले ही खाद्य विभाग ने छापा मारकर माल को जब्त कर लिया.
- मौके से पुलिस ने दो लोगों को भी पकड़ा है.
- खाद्य विभाग ने बरामद माल का नमूना सील करके पनीर और क्रीम को नष्ट करवा दिया है.