बदायूं: गंगा का पानी किसानों और गंगा से लगे गांव वालों के लिए वरदान साबित होता है. लेकिन सहसवान तहसील में गंगा किनारे बसे गांवों के लिए बढ़ता जलस्तर और बरसात का मौसम यहां के किसानों और निवासियों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है.
बदायूं: बढ़ता गंगा का जलस्तर, डूबने की कगार पर कई गांव
यूपी के बदायूं में गंगा का जलस्तर बढ़ने से नदी किनारे बसे गांव बाढ़ की चपेट में हैं. सहसवान तहसील के वीर सहाय नगला गांव के लोग गांव छोड़कर बंधे पर रहने को मजबूर हैं.
प्रशासन मस्त, ग्रामीण बाढ़ से त्रस्त-
लोगों के घर पानी में डूब रहे हैं और गांव के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वीर सहाय नगला गांव में तो लगातार गंगा का पानी घुस रहा है, जिससे लोग गांव छोड़कर बंधे पर रहने को मजबूर हैं. लोगों का कहना है कि न ही पीने के लिए स्वच्छ पानी मिल रहा है और न ही बीमार पड़े बच्चों का इलाज हो पा रहा है. गांव के लोगों में प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश है क्योंकि अब तक न ही कोई आला अधिकारी और न ही कोई स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची है.