बदायूं: जिला के बिसौली क्षेत्र के नगर बजीरगंज थाना अध्यक्ष प्रदीप यादव ने पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया. इस दौरान लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया गया. साथ ही लॉकडाउन का पालन करने को कहा गया. फ्लैग मार्च के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया.
बदायूं पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, लोगों से की घरों में रहने की अपील - कोरोना वायरस
बदायूं के बिसौली क्षेत्र के नगर बजीरगंज थाना अध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने लोगों को जागरूक किया और घरों में रहने की हिदायत दी.
बदायूं पुलिस ने किया फ्लैग मार्च.
बिसौली क्षेत्र के नगर बजीरगंज इलाके में फ्लैग मार्च किया गया. इस दौरान इलाके में सभी दुकानें बंद मिलीं और सड़कों पर कहीं लोग भी नजर आए. थाना अध्यक्ष प्रदीप यादव ने लोगों से कहा कि जागरूकता और सजगता में ही आपका बचाव है. सोशल डिस्टेंसिंग का निरंतर पालन करें. मुंह को मास्क, अंगोछ और रूमाल से ढंक कर रहें. सभी लोग लॉकडाउन का पालन करें.