बहराइच: जिले मेंखेल के दौरानबच्चों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद बीच बचाव करने आए दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. जिसमें दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हो गए.
बहराइच: बच्चों के विवाद में मारपीट, पांच घायल - उत्तर प्रदेश समाचार
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान हुई मारपीट में पांच लोग घायल हो गए.
जिले के बौंडी थाने के राजा रेहुआ गांव में गुरुवार की देर शाम बच्चे गुल्ली-डंडा खेल रहे थे. इस दौरान उनके बीच झगड़ा हो गया. जिसे देखने के बाद गांव के ही ननके सिंह बीच बचाव करने आए, जहां उनकी गांव के जाहिद से कहासुनी हो गई. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले, जिसमें एक पक्ष से आशिक, जाबिर, साकिर, जाहिद गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं दूसरे पक्ष से ननके सिंह को भी गंभीर चोटें आई हैं.
एसएचओ सुभाष चंद्र सिंह ने बताया कि एक पक्ष से कासिर पुत्र जाहिद की तहरीर पर ननके सिंह सहित चार लोगों को नामजद किया गया है. दूसरे पक्ष से ननके सिंह की तहरीर पर जाहिद सहित चार लोग नामजद किए गए हैं.