बदायूं: जिले के सहसवान तहसील के पास मस्जिद में महाराष्ट्र से आए 6 तबलीगी जमाती पकड़े गए थे, जिसके बाद सभी लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रिपोर्ट आने के बाद 6 में से 5 लोग निगेटिव पाए गए थे और एक जमाती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसमें एक तबलीगी जमाती को बरेली भेजने के बाद 5 जमातियों को जिला अस्पताल में ही क्वॉरंटाइन किया गया था.
बदायूं: एक और जमाती निकाला कोरोना पॉजिटिव, मरीजों की संख्या हुई पांच
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक और कोरोना वायरस का मरीज पाया गया. दरअसल महाराष्ट्र से आकर यहां की मस्जिद में रहने वाले एक और तबलीगी जमाती में कोरोना की पुष्टि हुई है, जिसके बाद जिला प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है.
कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या पांच हुई.
जिले में 6 कोरोना के पॉजिटिव केस आ चुके हैं. यह 6 जमाती सहसवान में पकड़े गए थे, जिसमें एक पहले ही पॉजिटिव आया था. जिसके बाद उसे बरेली रेफर कर दिया गया था और एहतियात के तौर पर इन पांचों की दोबारा रिपोर्ट भेजी गई थी, जिसमें एक जमाती पॉजिटिव पाया गया है. इसे बरेली रेफर कर दिया गया था और पूरा इलाका पहले से ही सील है.
कुमार प्रशांत, जिलाधिकारी