बदायूं:भीषण गर्मी से परेशान जनपदवासियों को पहली बारिश से राहत मिली है. सुबह से ही क्षेत्र में आसमान पर काले बादल छाए रहे. दोपहर से ही झमाझम बारिश शुरू हो गई. जहां बारिश से किसानों को खुश देखा गया तो वहीं आम लोग भी झूमते नजर आए.
बदायूं : झमाझम बारिश से खिले किसानों के चेहरे - मानसून का बारिश
क्षेत्र में मानसून की आवक के साथ ही मौसम सुहावना हो गया. झमाझम बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली तो वहीं किसानों के चेहरे भी खिल उठे. अगले कुछ दिनों में मानसून के सक्रिय होने की संभावना जताई जा रही है.
बदायूं में बारिश से मौसम हुआ सुहावना.
तापमान में गिरावट
बारिश की वजह से मौसम ठंडा हो गया है. किसानों को भी इस बरसात से बहुत राहत मिली है. जैसे ही बादल आसमान में दिखे तो किसानों ने अपने खेतों की तरफ रुख कर लिया. बीते कुछ दिनों से भीषण गर्मी ने लोगो का बुरा हाल कर दिया था. गर्मी की वजह से लोगों का घर से निकलना तक दूभर हो गया था, लेकिन आसमान पर काले बादल छाने से फिर तेज़ बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया है.