बदायूं:जनपद में सोमवार को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. यहां सहसवान मस्जिद में छह जमाती मिले थे, जिन्हें शुक्रवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कोरोना की जांच के लिए इन सबके सैंपल लिए गए थे. जांच रिपोर्ट में एक जमाती कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बाकी बचे पांचों जमातियों की भी दोबारा जांच कराई जा रही है. अब इस कोरोना पॉजिटिव जमाती को बरेली शिफ्ट किया जा रहा है.
बदायूं में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज, तबलीगी जमात से है संबंध - तबलीगी जमात
उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद में एक कोरोना पॉजिटिव जमाती मिला है. यहां की तहसील गेट मस्जिद में 6 जमाती मिले थे. अब इस कोरोना पॉजिटिव जमाती को बरेली शिफ्ट किया जा रहा है.
जिले में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज.
यह सभी जमाती 14 फरवरी को महाराष्ट्र से आए थे. यहां वह सहसवान के तहसील गेट मस्जिद में रुके थे. कोरोना पॉजिटिव जमाती मुंबई के बडला शांति नगर का रहने वाला है. जनपद में पहला कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद प्रशासन सकते में है और इस जमाती की सारी जानकारी जुटाने में जुट गया है. जिलाधिकारी कुमार प्रशांत का कहना है कि जानकारी के आधार पर ही आगे की कार्रवाई सुनिश्चित होगी. पुलिस और एलआयू की टीमों को पूरी डिटेल निकालने के निर्देश दे दिए गए हैं.