बदायूं : बिसौली इलाके के साई कॉलोनी में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. कार में एलपीजी गैस डालते समय उसमें अचानक आग लग गई. आग लगने की वजह से पूरे इलाके में भगदड़ मच गई.
बदायूं : कार बनी आग का गोला, एलपीजी डालते वक्त हुआ हादसा - बदायूं आग
बदायूं के बिसौली इलाके में एलपीजी डालते वक्त कार में आग लग गई. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
बताया जा रहा है कि बिसौली कस्बे में कार एलपीजी डलवाने गई थी. एलपीजी डालते समय कार में अचानक आग लग गई. देखत ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. कार कुछ ही मिनट में धू-धू कर जलने लगी.
आग की वजह से इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं लोगों ने फायर बिग्रेड को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि इलाके में अवैध रूप से एलपीजी की गैस का धंधा चल रहा है. पुलिस को जानकारी होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.