बदायूं: बिसौली थानाक्षेत्र के कस्बा बिसौली मोहल्ला गदर्पुरा में सुशान्त वार्ष्णेय के घर में शनिवार की सुबह शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. आग लपटे इतनी तेज थी कि एक स्कूटर, बाइक सहित लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों ने शोर सुन कर परिवार के लोगों को बाहर निकाल कर जान बचाई.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बाल-बाल बचा पारिवार - बदायूं में शॉर्ट सर्किट से घर में आग लगी
जिले में शनिवार की सुबह घर में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि एक स्कूटर, बाइक समेत लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. वहीं स्थानीय लोगों ने शोर सुन कर पारिवार की जान बचाई.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बाल बाल बचा पारिवार
स्थानीय लोग आग को बूझाने का प्रयास करते नहीं रहे, लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके. वहीं आग की घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई. सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पा सके.