बदायूं: इस तरह भड़क उठी आग, चपेट में आकर गृहस्वामी की मौत - बदायूं में आग से एक की मौत
बदायूं के बिसौली तहसील में गैस चूल्हे पर खाना बनाते वक्त घर में आग लग गई. गृहस्वामी ने आग को बुझाने की कोशिश की. इस दौरान आग और भड़क गई और इसकी चपेट में आकर गृहस्वामी की मौत हो गई.
यह घटना बिसौली तहसील के धोबिया ताल कॉलोनी की है.
बदायूं:बिसौली तहसील में गैस चूल्हे पर खाना बनाते समय अचानक आग लग गई. गृह स्वामी ने आग को बुझाने का प्रयास किया पर वो असफल रहा. इस भड़की हुई आग के चपेट में आ जाने से गृहस्वामी की मौके पर ही मौत हो गई.
- बिसौली तहसील के धोबिया ताल कॉलोनी के रहने वाले कल्लू प्रजापति के घर खाना बन रहा था.
- किचन में खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर में आग लगी लग गई.
- आग पर काबू पाने के लिए गृह स्वामी ने बुझाने का प्रयास किया गया.
- काबू पाने की कोशिश में आग भड़क गई और गृहस्वामी गैस सिलेंडर की चपेट में आ गया.
- गृह स्वामी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
- परिवार के मुखिया की मौत हो जाने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.