उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: बस में आग लगने से मचा हड़कंप, एआरटीओ की सूझ-बूझ से टला बड़ा हादसा - बदायूं समाचार

उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक प्राइवेट बस में अचानक आग लग गई. आनन-फानन में सवारियों को बस से उतारा गया. वहीं मौके पहुंचे एआरटीओ और वहां मौजूद लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका.

etv bharat
बदायूं एआरटीओ

By

Published : Feb 12, 2020, 6:11 PM IST

बदायूं: पुलिस लाइन चौराहे पर एक प्राइवेट बस में आग लगने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सवारियों को उतारा गया. मौके पर पहुंचे एआरटीओ और लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.

एआरटीओ की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा टल गया.

बदायूं पुलिस लाइन के पास एक प्राइवेट बस में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने के बाद एक तरफ का ट्रैफिक रोक दिया गया. मौके पर मौजूद लोग बस की आग बुझाने में जुट गए, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. वहीं पास में गाड़ियों की चेकिंग कर रहे एआरटीओ सोहैल अहमद की नजर पड़ गई और वो मौके पर पहुंच गए. उन्होंने भी आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. एआरटीओ की सूझ-बूझ की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया.

ये भी पढ़ें-बदायूं: कांग्रेस प्रदेश सचिव ने कहा, 'दिल्ली में पार्टी की हार पर होगा मंथन'

एआरटीओ सोहैल अहमद का कहना था कि वो जब चेकिंग कर रहे थे, तभी उन्हें सामने आग लगी दिखी. वे दौड़कर पहुंचे और लोगों की मदद से मिट्टी और बालू डालकर आग पर काबू पाया. उन्होंने बताया कि बस में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और कोई भी हताहत नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details