बदायूं:जनपद के उसावां थाना क्षेत्र के ग्राम अभिगांव में खाना पकाते समय सिलेंडर लीक होने से छप्पर में आग लग गई. आग लगते ही खाना बना रही महिला को बचाने के लिए गए चार युवक झुलस गए. घटना में महिला और उसके साथ दो बच्चे भी झुलस गए.
बदायूं: खाना पकाते समय सिलेंडर में लगी आग, महिला समेत 7 लोग झुलसे - badaun news
बदायूं में खाना पकाते समय सिलेंडर लीक होने से घर में आग लग गई. घटना में महिला और उसके बच्चे समेत 7 लोग झुलस गए.
महिला सूरजमुखी पत्नी राजपाल अपने घर में खाना पका रही थी. तभी अचानक से सिलेंडर के पाइप से गैस लीक होने लग और छप्पर में आग लग गई. आग लगने के बाद बचाने के लिए पहुंचे महिला के साथ चार युवक सहित दो बच्चे झुलस गए.
आग से महिला सूरजमुखी, अवनीश, सुनील, रामकिशोर, अजय और दो बच्चे कार्तिक और नन्हे झुलस गए है. ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. वहीं आग लगने से दैनिक उपयोगी सामान भी जलकर राख हो गई. झुलसे हुए महिला सहित दो बच्चों और चार युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.