बदायूंःजिले में 21 दिनों के लॉकडाउन के चलते लोगों को खाने पीने के सामान की दिक्कत न हो इसको लेकर प्रशासन सजग है. दरअसल प्रशासनिक अधिकारी डोर-टू-डोर जाकर गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित करने कार्य कर रहे हैं.
वहीं फायर ब्रिगेड के कर्मचारी शहर की सड़कों, अस्पताल और प्रमुख स्थानों को फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से सैनिटाइज करने का काम युद्ध स्तर पर कर रहे हैं.
फायर ब्रिगेड की टीम कर रही शहर को सैनेटाइज. गरीबों को वितरित की गई खाद्य सामग्री
कोरोना वायरस की श्रृंखला को तोड़ने के लिए पीएम मोदी ने पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया है. लॉकडाउन के दौरान सरकार के सख्त निर्देश हैं कि कोई भी भूखा न रहे.
इसी के मद्देनजर जिले के प्रशासनिक अधिकारी गरीबों को चिन्हित कर उन्हें खाद्यान्न वितरित कर रहे हैं. खाद्यान्न के पैकेट में आटा, दाल, चावल, तेल और तथा अन्य रोजमर्रा की जरूरतें शामिल हैं.
प्रशासन ने किया गरीबों में खाद्यान वितरण. वहीं इस दौरान एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि अगर किसी गरीब परिवार को सामग्री नहीं मिली तो वह तहसील में या खाद्य विभाग में या फिर सप्लाई ऑफिस में सूचना देकर खाद्यान्न के पैकेट प्राप्त कर सकता है.
इसे भी पढ़ें-वाराणसी: 2 दिन पहले कोरोना संदिग्ध की हुई थी मौत, आज रिपोर्ट आई पॉजिटिव
शहर को कराया जा रहा सैनिटाइज
वहीं सीएफओ आरके बाजपाई के निर्देश पर पूरे शहर में सैनिटाइजेशन का काम फायर सर्विस की टीम काफी जोर-शोर से कर रही है. फायर सर्विस की टीम ने जिला अस्पताल, शहर के प्रमुख चौराहे, रेलवे स्टेशन, रोडवेज और शहर के अन्य प्रमुख स्थानों को फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से सैनिटाइज किया, जिससे कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके.