उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: आग ने जलाई पूरी गृहस्थी, बुझाने में झुलसा युवक - आग से बुरी तरह झुलसा युवक

बदायूं के एक घर में खाना बनाते समय आग लग गई, वहीं आग बुझाते हुए एक व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गया. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया.

खाना बनाते समय घर में लगी आग

By

Published : Jun 30, 2019, 11:00 AM IST

बदायूं:जिले के दातागंज तहसील के उसावां थाना क्षेत्र ग्राम निरंजन नगला में दोपहर के समय चूल्हे की चिंगारी से दो घर में आग लग गई. जिसमे एक युवक झुलसा गया.

खाना बनाते समय घर में लगी आग

घर में खाना बनाते समय लगी आग

  • राम निवास पुत्र पंचू निवासी ग्राम निरंजन नगला के घर में खाना बनाते समय चूल्हे की चिंगारी से घर के छप्पर में अचानक आग लग गई.
  • आग लगते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई, धीरे-धीरे आग ने भीषण रूप ले लिया.
  • वहीं खेत में काम रहे 22 वर्षीय जुगेंद्र भी आग बुझाने पहुंच गया, जिसके कारण वो बुरी तरह से आग में झुलसा गया.
  • ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया.
  • आग में अनाज, चारपाई, वस्त्र सहित दैनिक उपयोगी ,नकदी भी जल गई.
  • सूचना पर पुलिस पहुंची और झुलसे युवक को पीएचसी में भर्ती कराया.


खाना बनाते समय घर में अचानक से आग लग गई. मेरे बेटे ईंट भट्टे पर मजदूरी करके 50 हजार रुपये लाये थे. वो भी जल गये. आभूषण और दस कुंतल गेहूं भी जल गया. आग इतनी भीषण थी कि दो घर जल गये.
रामनिवास, पीड़ित

ABOUT THE AUTHOR

...view details