उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: नहीं हुआ किसानों के गन्ने का भुगतान, यदु शुगर मिल पर FIR दर्ज

यदु शुगर मिल पर किसानों के गन्ने का भुगतान न किए जाने के चलते एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मिल पर गन्ना किसानों का 108 करोड़ 12 लाख रुपए इसी वित्तीय वर्ष का बकाया है.

गन्ने का भुगतान न होने से किसान परेशान

By

Published : Mar 8, 2019, 4:33 AM IST

बदायूं: जिले की यदु शुगर मिल पर किसानों के गन्ने का भुगतान न किए जाने के चलते एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मिल के ऊपर इस वित्तीय वर्ष का ही लगभग 108 करोड़ रुपया बकाया है. जिसका कोई भी भुगतान मिल की तरफ से किसानों को नहीं किया गया है.

गन्ने का भुगतान न होने से किसान परेशान

जिले में समय-समय पर गन्ना किसान अपने गन्ने के भुगतान को लेकर प्रदर्शन करते रहते है, लेकिन चीनी मिल प्रबंधन की जिद के आगे उनकी एक नहीं चलती. यदु शुगर मिल ने इस वित्तीय वर्ष में उन्हें एक भी पैसे का भुगतान नहीं किया गया, जबकि किसानों के गन्ने से तैयार चीनी को बेचा जाता रहा. वहीं किसानों ने कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवाई है.

बहुजन किसान दल के जिला अध्यक्ष राजेश सक्सेना का कहना है कि यदु शुगर मिल मालिक बाहुबली और माफिया डीपी यादव की मिल है. इनकी मिल पर गन्ना किसानों का 108 करोड़ 12 लाख रुपए इसी वित्तीय वर्ष का बकाया है. उन्होंने कहा कि एफआईआर सिर्फ औपचारिकता है. शुगर मिलों का सरकार के साथ समझौता रहता है. इस बार किसानों को गन्ने का भुगतान चाहिए, औपचारिकताओं से काम नहीं चलेगा.

वहीं इस मामले में जिला गन्ना अधिकारी राम किशन का कहना है कि यदु शुगर मिल की ओर से गन्ना किसानों का पेराई सत्र 18 -19 का कोई भी भुगतान न किए जाने पर जिला अधिकारी और हमारे स्तर से कई नोटिस दिए गए, लेकिन उनके द्वारा लगातार निर्देशों की अवहेलना की गई. इसके चलते उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details