उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं पुलिस का कारनामा, 10 साल के बच्चे पर दर्ज किया मुकदमा - जिलाधिकारी बदायूं

उत्तर प्रदेश के बदायूं में पुलिस ने एक 10 साल के नाबालिग बच्चे को अपराधी बना दिया. पुलिस ने उस पर सीआरपीसी की धारा 107/116 के तहत कार्रवाई की है. इसको लेकर बच्चे की मां जिलाधिकारी ऑफिस पहुंची और अपनी समस्या बताई. वहीं जिलाधिकारी ने मामले की जांच के लिए सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए.

पुलिस ने 10 साल के बच्चे पर दर्ज किया मुकदमा.

By

Published : Aug 31, 2019, 8:41 PM IST

बदायूं:जिले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. पुलिस ने नाबालिग बच्चे को अपराधी घोषित कर दिया. दरअसल जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा चल रहा था. इसको लेकर पुलिस ने एक 10 साल के नाबालिग बच्चे पर शांति भंग की धारा 107/116 के तहत कार्रवाई की है.

मामले की जानकारी देते डीएम दिनेश सिंह.


क्या है पूरा मामला

  • मामला बदायूं जिले के थाना सिविल लाइन के नौशेरा का है.
  • गांव निवासी तेजपाल की पत्नी रामवती का आरोप है कि उसका पड़ोसी से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.
  • इसको लेकर पुलिस ने उसके 10 साल के बेटे अभिषेक यादव को 25 साल का दिखाकर 107/116 की धाराओं में कार्रवाई कर दी.
  • इस पर शनिवार को रामवती अपने बच्चे को लेकर जिलाधिकारी से मिलने उनके ऑफिस पहुंची.
  • पीड़िता ने जिलाधिकारी को अपनी समस्या बताई.
  • जिलाधिकारी ने मामले की जांच के लिए सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए हैं.

पढ़ें-बदायूं: सड़कों पर धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं ओवरलोड ट्रक और टेंपो

मामला संज्ञान में आया है. इसके लिए तुरंत मुकदमा हटाने का निर्देश दे दिया गया है और जिस पुलिसकर्मी ने ऐसा काम किया है, उसके लिए एसएसपी को कार्रवाई के लिए कहा गया है.
दिनेश सिंह, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details