बदायूं:जिले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. पुलिस ने नाबालिग बच्चे को अपराधी घोषित कर दिया. दरअसल जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा चल रहा था. इसको लेकर पुलिस ने एक 10 साल के नाबालिग बच्चे पर शांति भंग की धारा 107/116 के तहत कार्रवाई की है.
क्या है पूरा मामला
- मामला बदायूं जिले के थाना सिविल लाइन के नौशेरा का है.
- गांव निवासी तेजपाल की पत्नी रामवती का आरोप है कि उसका पड़ोसी से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.
- इसको लेकर पुलिस ने उसके 10 साल के बेटे अभिषेक यादव को 25 साल का दिखाकर 107/116 की धाराओं में कार्रवाई कर दी.
- इस पर शनिवार को रामवती अपने बच्चे को लेकर जिलाधिकारी से मिलने उनके ऑफिस पहुंची.
- पीड़िता ने जिलाधिकारी को अपनी समस्या बताई.
- जिलाधिकारी ने मामले की जांच के लिए सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए हैं.