उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: कैशियर के फर्जीवाड़े का खुलासा, FIR दर्ज

बदायूं में बिजली विभाग के ई सुविधा केंद्र में तैनात कैशियर के फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. आरोपी कैशियर उपभेक्ताओं से पैसे लेकर उनका फर्जी चेक लगाता था, जिससे उन्हें दोबारा बिजली बिल का भुगतान करना पड़ता था.

etvbharat
बिजली विभाग ई सुविधा केंद्र.

By

Published : Feb 29, 2020, 7:00 PM IST

बदायूं: जिले में बिजली विभाग के ई सुविधा केंद्र में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. यहां तैनात कैशियर प्रभात उपभोक्ताओं से कैश ले लेता था और उसकी जगह फर्जी चेक से बिल जमा करता था. जो बाद में बाउंस हो जाते थे और उपभोक्ताओं के बिजली बिल में पिछला बिल भी जुड़ कर आता था.

कैशियर के फर्जीवाड़े का खुलासा.

बताया जा रहा है कि आरोपी कैशियर उपभोक्ताओं से कैश में बिल ले लेता था और बाद में फर्जी चेक से बिल जमा करने का दावा करता था. इसके उपरांत वह उपभोक्ताओं को फर्जी पर्ची भी देता था. इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब बिल जमा करने के बाद भी उपभोक्ताओं के बिजली बिल में पुराना बिल जुड़ कर आया. उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत एक्सईएन से की. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की, तो उसमें सामने आया कि ये लोगों से कैश बिल लेता था और फर्जी चेक लगा देता था और वो चेक बाउंस हो जाता था. इस मामले पर कर्मचारी पर एफआईआर करा दी गई है.

वहीं इस पूरे मामले पर एक्सईएन वाई. एस राघव ने बताया कि ई सुविधा केंद्र पर तैनात कर्मचारी उपभोक्ताओं से कैश बिल लेता था और बाद फर्जी चेक लगा देता था. जब उपभोक्ताओं का पिछला बिल जुड़ कर आया, तो उन्होंने शिकायत की. जिसके बाद जांच में ये फर्जीवाड़ा खुल कर सामने आया. फिलहाल आरोपी पर एफआईआर दर्ज करा दी गई है.

इसे भी पढ़ें-अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि क्षेत्र पहुंचे नृपेंद्र मिश्र, मंदिर निर्माण क्षेत्र का करेंगे निरीक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details