उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं में संदिग्ध परिस्थितियों में फाइनेंस मैनेजर की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - बदायूं की ख़बर

बदायूं इंडसइंड फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर गजेंद्र सिंह का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम मझिया के पास से बरामद हुआ है. बताया जाता है कि मृतक करीब 10 साल से बदायूं में तैनात था.

संदिग्ध परिस्थितियों में फाइनेंस मैनेजर की मौत
संदिग्ध परिस्थितियों में फाइनेंस मैनेजर की मौत

By

Published : Oct 5, 2021, 5:09 PM IST

बदायूंः जिले में इंडसइंड फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर गजेंद्र सिंह का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम मझिया के पास से बरामद हुआ. बताया जा रहा है कि गजेंद्र सिंह ने दो शादियां की थी. उनके भाई ने हत्या का आरोप लगाया है. वहीं मृतक की दूसरी पत्नी का कहना है कि गजेंद्र बहुत शराब पीते थे.

गजेंद्र अलीगढ़ जिले के अतरौली तहसील के तहत ग्राम बड़ा सराय के रहने वाले थे और वर्तमान में सिविल लाइन थाना क्षेत्र इलाके के जवाहर पुरी में रहते थे. गजेंद्र सिंह 2010 से बदायूं में इंडसइंड फाइनेंस कंपनी में ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत थे. गजेंद्र सिंह की शादी पूर्व में हो चुकी थी. जिससे उनके एक बेटी भी है. यहां रहने के दौरान उनके प्रेम संबंध नगला की रहने वाली एक युवती से हो गए. दोनों ने शादी कर ली, उधर जब पहली पत्नी को इस बारे में पता चला कि पति ने दूसरी शादी कर ली है, तो इनमें आपस में झगड़ा होने लगा. बताया जाता है कि गजेंद्र की पहली पत्नी भी बदायूं में ही दूसरी जगह किराए पर मकान लेकर रहती है. बताया जाता है कि गजेंद्र की दूसरी पत्नी से उनके एक बेटा और बेटी भी है. दूसरी पत्नी ने आरोप लगाया है कि गजेंद्र रोज ही शराब पीकर गाली गलौज करते थे और मरने की धमकी भी दिया करते थे.

संदिग्ध परिस्थितियों में फाइनेंस मैनेजर की मौत

गजेंद्र के भाई प्रदीप ने आरोप लगाया है. मृतक का अपनी दूसरी पत्नी से झगड़ा हुआ है. ये बात गजेंद्र ने अपनी पहली पत्नी को भी बताई थी, मेरे भाई का मर्डर हुआ है ये आत्महत्या नहीं है.

फाइल फोटो

इसे भी पढ़ें- लखीमपुर हिंसा: सीतापुर में प्रियंका गांधी गिरफ्तार, शांति भंग करने समेत कई धाराओं में FIR दर्ज

वहीं सिविल लाइन थाना पुलिस ने मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details