बदायूंः जिले में इंडसइंड फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर गजेंद्र सिंह का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम मझिया के पास से बरामद हुआ. बताया जा रहा है कि गजेंद्र सिंह ने दो शादियां की थी. उनके भाई ने हत्या का आरोप लगाया है. वहीं मृतक की दूसरी पत्नी का कहना है कि गजेंद्र बहुत शराब पीते थे.
गजेंद्र अलीगढ़ जिले के अतरौली तहसील के तहत ग्राम बड़ा सराय के रहने वाले थे और वर्तमान में सिविल लाइन थाना क्षेत्र इलाके के जवाहर पुरी में रहते थे. गजेंद्र सिंह 2010 से बदायूं में इंडसइंड फाइनेंस कंपनी में ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत थे. गजेंद्र सिंह की शादी पूर्व में हो चुकी थी. जिससे उनके एक बेटी भी है. यहां रहने के दौरान उनके प्रेम संबंध नगला की रहने वाली एक युवती से हो गए. दोनों ने शादी कर ली, उधर जब पहली पत्नी को इस बारे में पता चला कि पति ने दूसरी शादी कर ली है, तो इनमें आपस में झगड़ा होने लगा. बताया जाता है कि गजेंद्र की पहली पत्नी भी बदायूं में ही दूसरी जगह किराए पर मकान लेकर रहती है. बताया जाता है कि गजेंद्र की दूसरी पत्नी से उनके एक बेटा और बेटी भी है. दूसरी पत्नी ने आरोप लगाया है कि गजेंद्र रोज ही शराब पीकर गाली गलौज करते थे और मरने की धमकी भी दिया करते थे.