बदायूंःजिले में शनिवार को खेत में गाय घुसने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष एक-दूसरे को पीटने पर उतारू हो गए. दोनों पक्षों की महिलाओं और पुरुष के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान पुलिस भी मौके पर मौजूद थी. आरोप है कि पुलिस के सामने ही दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को लात घूसों से पीटा. इस दौरान पुलिस ने उन्हें बचाने की कोशिश तक नहीं की. इस पर पीड़ित पक्ष ट्रैक्टर ट्राली में भरकर सैजनी गांव पहुंचा. यहां सांसद आंवला धर्मेंद्र कश्यप का काफिला रोककर पीड़ित पक्ष ने पुलिसिया सितम की दास्तां सुनाई. मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी संकल्प शर्मा ने सीओ दातागंज को मामले की जांच सौंपी है.
प्रकरण हजरतपुर थाना क्षेत्र का है. यहां के गांव नगरिया खनू और कटघोरा में रहने वाले दो पक्षों के बीच खेत में गाय जाने को लेकर विवाद हो गया था. मामला थाने पहुंचा तो पुलिस ने एक पक्ष के लोगों को कच्ची शराब बनाने के आरोप में बंद कर दिया. इस पक्ष के कुछ पुरुष और महिलाएं खेतों पर काम कर रहे थे. इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग वहां पहुंचे और इन महिलाओं पुरुषों को पीटकर अधमरा कर दिया. आरोप है कि उस वक्त थाना पुलिस भी मौके पर ही थी और पुलिस ने अपनी मौजूदगी में इन महिलाओं को पिटवाया.