उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: शादीशुदा महिला को भगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट - बदायूं की खबरें

बदायूं के वजीरगंज नगर में महिला को भगाने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस मामले पर एक्शन लेते हुए चार महिलाओं सहित 12 लोगों को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन में जुट गई है.

पुलिस ने मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

By

Published : Mar 22, 2020, 3:00 PM IST

बदायूं:वजीरगंज नगर के आरवी इंटर कॉलेज के नजदीक महिला को भगाने के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. इस झगड़े में महिलाओं और युवकों को बेल्ट और डंडे से मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल पुलिस ने इस घटना में शामिल दोनों पक्षों के चार महिलाओं सहित 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव शाहाबाद नगला के सर्वेश की एक डांस पार्टी है. तीन दिन पहले अपनी पत्नी आशा को वह अपने साथ बुकिंग प्रोग्राम में दातागंज थाना क्षेत्र के कुड़रा खस्साई गांव ले गया था. वो यहां से वह किसी के साथ फरार हो गई. इसके बाद सर्वेश ने थाना दातागंज में अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. सर्वेश पुलिस के साथ-साथ पत्नी आशा की खुद भी तलाश करने लगा.

आरोपी का पता लगने पर पति लोगों के साथ पहुंचा पीटने

महिला के पति का सामना शनिवार को उसे भगाने वाले ईलू से हो गया. जो नगर के आरवी इंटर कॉलेज के सामने अपनी गाड़ी ठीक करा रहा था. जिसके बाद सर्वेश अपने पिता, भाइयों और घर के महिलाओं को वहां बुला लिया. इसके बाद सर्वेश ने आरोपी ईलू से अपनी पत्नी आशा को वहां बुलाने की मांग करने लगा. इस दौरान दोनों के बीच बहस होने लगी जो धीरे-धीरे गाली-गलौच और फिर मारपीट में बदल गयी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पहले सर्वेश के साथ आए लोगों ने ईलू को जमकर मारा, बाद में जब ईलू के साथी आए तो उन्होंने सर्वेश ग्रुप की जमकर पिटाई कर दी.

यह लड़ाई लगभग एक घंटे चली. इसे देखने के लिए मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई. वहीं कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. इसके बाद वीडियो तेजी से वायरल होने लगा. घटना के एक घंटे बाद पहुंची पुलिस ने 4 महिलाओं सहित 12 लोगों को गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा 151 के तहत चालान कर दिया है.

ये भी पढ़ें-बदायूं: सरकार के 3 साल पूरे होने पर प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने गिनाईं उपलब्धियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details