उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: बैंक के फील्ड ऑफिसर पाए गए कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 14 - बैंक ऑफ बड़ोदा के फील्ड अफ्सर को कोरोना

बदायूं में कोरोना का नया मामला सामने आया है. जिले में कुल मरीजों की संख्या 13 से बढ़ कर 14 हो गई है. नया कोरोना संंक्रमित मरीज बैंक में काम करता है.

badaun
फाइल फोटो.

By

Published : Apr 26, 2020, 9:58 AM IST

Updated : May 28, 2020, 8:00 AM IST

बदायूं: जिले में कोरोना संक्रमण का एक और मामला सामने आया हैं. अब तक जनपद में 14 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है, जिसमें से 13 केस एक्टिव हैं और एक व्यक्ति ठीक हो चुका है. ताजा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र से आया है, जिसमें बैंक ऑफ बड़ोदा के फील्ड ऑफिसर को पॉजिटिव पाया गया है.

फील्ड ऑफिसर दो दिनों की छुट्टी पर आगरा अपने घर गए थे और वहीं से यह कोरोना संक्रमण की चपेट में आए. 15 अप्रैल को उन्होंने जॉइन किया था. फिलहाल, स्वास्थ्य विभाग ने उन्हे बरेली हायर सेंटर भेज दिया है. घर से लौटने पर ही उनकी तबीयत खराब थी. वहीं, जिस घर में बैंक अफसर किराये पर रहते थे उस घर के सभी सदस्यों को भी स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल में क्वारेंटाइन किया है.

Last Updated : May 28, 2020, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details