बदायूं: जिला अस्पताल में इन दिनों भारी संख्या में बुखार के मरीज पहुंच रहे हैं. अस्पताल में वायरल, मलेरिया और टाइफाइड के इस मौसम में काफी केस आ रहे हैं. मरीजों को पर्चा बनबाने, डॉक्टर को दिखाने और दवा लेने में लंबी लाइनें लगानी पड़ रही हैं.
जिला अस्पताल में व्यवस्थाएंअस्त व्यस्त-
- बदायूं जनपद में पिछले साल बुखार के मरीजों की संख्या काफी ज्यादा थी और बुखार की वजह से काफी मौतें भी हुईं.
- इस बार भी अस्पताल में काफी संख्या में बुखार से पीड़ित मरीज आ रहे हैं.
- जिला अस्पताल में कर्मचारियों पर भी काम का काफी दबाव है.
- स्वास्थ्य विभाग समस्याओं से निपटने की कोशिश कर रहा है.
- अस्पताल में पर्चा बनावाने के लिए लंबी लाइन लगती है.
- उसके बाद मरीज जैसे-तैसे डॉक्टर के पास पहुंच पाता है.