उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्य महिला आयोग की सदस्य ने सुनीं महिलाओं की समस्याएं, दिए निर्देश - female welfare commission member mithilesh agarwal

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य मिथिलेश अग्रवाल ने बदायूं में बुधवार को महिला उत्पीड़न से जुड़े मामलों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने महिलाओं की समस्याएं भी सुनीं. यहां उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति के प्रचार-प्रसार की वजह से महिलाएं अपनी शिकायतें खुलकर कर पा रही हैं.

मिथिलेश अग्रवाल ने सुनी महिलाओं की समस्या.
मिथिलेश अग्रवाल ने सुनी महिलाओं की समस्या.

By

Published : Feb 17, 2021, 3:36 PM IST

बदायूं : बदायूं स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बुधवार को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य मिथिलेश अग्रवाल ने महिला उत्पीड़न से जुड़े मामलों की समीक्षा और जनसुनवाई की. इस दौरान मिथिलेश अग्रवाल ने कहा कि मिशन शक्ति के प्रचार-प्रसार की वजह से महिलाएं अपनी शिकायतें खुलकर कर पा रही हैं.

मिथिलेश अग्रवाल ने सुनी महिलाओं की समस्या.

महिला उत्पीड़न के मामलों पर सरकार सख्त

जनसुनवाई में तमाम महिलाएं अपनी शिकायतें लेकर महिला आयोग की सदस्य से मिलीं. जनसुनवाई में सामने आए मामलों को आयोग की सदस्य ने सुना और मौके पर मौजूद अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए. कुछ मामलों को सुनवाई के लिए महिला आयोग की अध्यक्ष के पास भेजा गया है. मिथिलेश अग्रवाल ने कहा कि महिला उत्पीड़न के मामलों में सरकार बहुत सख्त है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है.

उत्पीड़न के मामलों की सुनवाई लेकर पहुंची महिलाएं.
महिलाएं आने लगी हैं सामने

मिथिलेश अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश सरकार महिला उत्पीड़न के मामलों को लेकर बहुत सख्त है. महिलाओं में जागरूकता बढ़ी है. इसकी वजह से आयोग के सामने आने वाले केसों की संख्या बढ़ी है. मिथिलेश अग्रवाल ने कहा कि महिला आयोग द्वारा भेजे जाने वाले केसों पर शासन और प्रशासन जल्द संज्ञान लेता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details