बदायूं:सर्विलांस, स्वाट और थाना सिविल लाइन की संयुक्त टीम की कार्रवाई में 12 क्विंटल 10 किग्रा डोडा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. दोनों आरोपी रिश्ते में पिता-पुत्र हैं. वहीं, दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. पकड़े गए डोडा की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत एक करोड़ रुपये बताई जा रही है. आरोपी पिता-पुत्र पर एनडीपीएस की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया. वहीं, डोडा पकड़ने वाली संयुक्त टीम को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की गई.
पिता-पुत्र गिरफ्तार
सर्विलांस, स्वाट और थाना सिविल लाइन की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर चंदऊ गांव के पास वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया. जब पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी कट्टों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली आई. पुलिस ने उसे रोककर जब पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि कट्टों में भूसा है. पुलिस ने जब कट्टो को खुलवा कर देखा तो पुलिस की आंखें फटी की फटी रह गईं. कट्टों में डोडा के छिलके थे. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले पुलिस कुछ और समझ पाती मौके से दो अन्य आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने धर्मेंद्र और मोहित को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो आरोपी राजीव पटेल और लतीफ भागने में सफल रहे.