उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: किसानों को अंगूठा लगाकर POS मशीन के जरिए मिलेगी खाद

बदायूं में किसानों को पीओएस मशीन के जरिये खाद देने का फैसला लिया गया है. इस नियम से खाद कंपनी को सब्सिडी देने में भी आसानी होगी. वहीं पीओएस मशीन से खाद देने का फैसला इसलिए लिया गया है, ताकि कालाबाजारी रोकी जा सके.

खाद विक्रेता केंद्र.

By

Published : Aug 23, 2019, 7:47 AM IST

बदायूं:जिले में खाद विक्रेता को पीओएस मशीन के जरिये ही खाद बांटनी पड़ेगी. खाद की किल्लत की वजह से कुछ टाइम के लिए इसमें छूट दी गई थी, लेकिन दुकानदार इसका फायदा उठाकर ओवर रेट बेचने लगे थे. इसलिए अब इसे दोबारा लागू कर दिया गया है.

कालाबाजारी को रोकने के लिए किसानों को पीओएस मशीन के जरिये मिलेगी खाद.
  • बदायूं में खाद विक्रेता को पीओएस मशीन के जरिये ही खाद मिलेगी.
  • इस नियम के तहत जिन कंपनियों से खाद आ रहा है, वो कंपनियां सब्सिडी में क्लेम कर सकेंगी.
  • अब हर किसान को बिना मशीन में अंगूठा लगाए खाद नहीं देना का फैसला लिया गया है.
  • बिना अंगूठा लगाए खाद देने से सब्सिडी देने में दिक्कत हो रही थी, इसलिए यह नियम लाया गया.
  • इस नियम से कालाबाजारी भी रुकेगी और किसानों को आसानी से खाद उपलब्ध कराया जा सकेगा.

इसे भी पढ़ें-बदायूं: यूरिया की किल्लत से परेशान हैं किसान

बदायूं जिले में चारों तरफ खाद को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. किसान काम छोड़कर सुबह से ही खाद की लाइन में लग जाते हैं. इसी को देखकर कुछ दिन के लिए पीओएस मशीन से खाद में छूट मिल गई थी, लेकिन दुकानदारों ने इसका फायदा उठाकर खाद को ओवररेट बेचना शुरू कर दिया था. इससे किसान की मुसीबत और बढ़ गई थी, लेकिन अब दोबारा से पीओएस मशीन से खाद देने का फैसला लिया गया है और अब हर किसान को बिना मशीन में अंगूठा लगाए खाद नहीं देना का फैसला लिया गया है.

पीओएस मशीन से खाद देने का फैसला इसलिए लिया गया है, ताकि कालाबाजारी रोकी जा सके. पीओएस मशीन से ये अंदाज लग जाता है कि कितनी बोरी खाद बिकी है. उससे कंपनी को सब्सिडी देने में आसानी हो जाती है .
-विनोद कुमार, कृषि अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details