बदायूं:जिले में खाद की भारी किल्लत हो गयी है. किसानों को खाद के लिए सुबह से लाइन में लगना पढ़ रहा है. इसी समस्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने डीएम ऑफिस का घेराव कर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
- भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने डीएम ऑफिस का घेराव कर प्रदर्शन किया.
- नेताओं ने अपनी समस्या डीएम को बताई तो उन्होनें किसानों को आश्वासन देकर ऑफिस के अंदर चले गए.
- भारतीय किसान यूनियन के नेताओं का कहना है कि अधिकारी केवल आश्वासन ही रहे है.
- यूनियन के नेताओं का कहना है कि बदायूँ में 20 दिन से खाद की किल्लत है.