बदायूं: जिले के कादरचौक थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव रेवा में एक 40 वर्षीय किसान की उसी के घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. घर में मौजूद बच्चों ने हत्यारे को देख तो लिया, लेकिन मुंह पर कपड़ा बंधे होने के कारण उसे पहचान नहीं पाए. तत्काल घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
ये थी घटना
घटना कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव रेवा की है. यहां रहने वाले ओमकार नाम के 40 वर्षीय किसान को अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर शुक्रवार रात गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. हत्यारा मुंह पर कपड़ा बांधकर घर में घुसा था, जिससे घर में मौजूद छोटे बच्चों ने देख लिया मगर पहचान नहीं पाए. हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा मौके से फरार हो गया. परिजनों का शोर सुनकर अन्य ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए. घटना की सूचना पुलिस को दी गई.