बदायूं:जिले के किसानों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए मालवीय आवास में धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकर्ताओं ने कर्ज माफी और किसान निधि के तहत खाते में पैसा न आने को लेकर प्रदर्शन किया. वहीं प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बिजली के बिल के बढ़ने से सिचाई में कमी होने की दिक्कत की बात भी कही.
बदायूं में किसान यूनियन के नेताओं का प्रदर्शन, मौके पर पहुंचे एसडीएम - प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी
उत्तर प्रदेश के बदायूं में भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसानों की मांग है कि उनका कर्ज माफ किया जाए. साथ ही किसान निधि के तहत खाते में पैसा भेजा जाए, जो अभी तक नहीं आया है.
भारतीय किसान यूनियन के नेताओं का प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन.
किसानों ने की प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी-
- जिले में भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने मालवीय आवास में धरना प्रदर्शन किया.
- वहीं प्रशासन पर आरोप लगाते हुए किसानों ने नारेबाजी भी की.
- इस प्रदर्शन में करीब 100 लोग शामिल थे.
- किसानों की मांग है कि उनका कर्ज माफ किया जाए और किसान निधि का पैसा उन्हें मिले.
- किसानों ने कहा कि बिजली का बिल बढ़ा दिया गया, जिससे उन्हें अब सिंचाई करने में दिक्कत होगी.
- प्रदर्शनकर्ताओं का यह भी कहना है कि गन्ने का बकाया भुगतान भी नहीं हुआ है.
- किसानों का कहना है कि अधिकारी सिर्फ आश्वासन देते हैं, काम नहीं करते.
- मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर ने धरना खत्म करने का आग्रह किया.
इनकी मांग थी कि किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं मिला है, जिसकी रिपोर्ट बनाकर भेज दी गई है. वहीं जल्द ही बचे किसानों को पैसा दिया जाएगा, साथ ही गन्ना का बकाया भुगतान भी किया जाएगा.
-चंद्र प्रकाश सरोज, एसडीएम