बदायूं: जिले के दातागंज रोड पर गनगोला गांव के पास एक कार पेड़ से टकरायी. कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, घटना में 2 लोग घायल हो गये. परिवार खाटू श्याम मंदिर से दर्शन कर लौट रहा था. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
बदायूं के थाना दातागंज क्षेत्र के कांसपुर रोड वार्ड नंबर 21 दातागंज के रहने वाला एक परिवार वैगनआर कार से खाटू श्याम मंदिर गया था. सुबह वह अपने घर से वापस आ रहा था तब कार में 6 लोग सवार थे. सुबह लगभग 3:00 बजे गनगोला गांव के पास वैगनआर कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरायी. इसमें प्रियांक पुत्र श्यामवीर, ज्योति सिंह पत्नी प्रशांत और आठ वर्षीय शशांक पुत्र प्रशांत की मौत हो गई. जबकि साक्षी पत्नी प्रियांक, प्रशांत पुत्र श्यामवीर घायल हो गए.
खाटू श्याम से दर्शन कर लौट रहा था परिवार, कार एक्सीडेंट में तीन की मौत
बदायूं के थाना दातागंज क्षेत्र के कांसपुर रोड वार्ड नंबर 21 दातागंज के रहने वाला एक परिवार वैगनआर कार से खाटू श्याम मंदिर से दर्शन कर लौट रहा था.
बदायूं सड़क हादसा
सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां से इन्हें बरेली हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. घायलों का इलाज चल रहा है. जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है.
यह भी पढ़े-अमेठी में भीषण सड़क हादसा, 12 घायल, 4 की हालत गंभीर