उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: फर्जी शिक्षक गिरफ्तार, जाली प्रमाण पत्रों पर कर रहा था नौकरी - fake teacher in budaun

बदायूं में पुलिस ने एक फर्जी शिक्षक को गिरफ्तार किया है. शिक्षक अशोक कुमार जो प्राथमिक विद्यालय बुझिया में तैनात था. शिक्षक पर आरोप है कि उसने नौकरी पाने के लिए फर्जी प्रमाण पत्रों का इस्तेमाल किया है.

fake primary school teacher
पुलिस की गिरफ्त में फर्जी शिक्षक

By

Published : Sep 24, 2020, 6:36 PM IST

बदायूं: जिले के मूसाझाग थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक फर्जी शिक्षक को गिरफ्तार किया है. फर्जी शिक्षक अशोक कुमार जनपद अलीगढ़ का निवासी है. आगरा विश्वविद्यालय से बीएड सत्र 2004-05 के फर्जी और टेम्पर्ड प्रमाण पत्र धारी शिक्षकों के संबंध में उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने 2823 फर्जी शिक्षकों की सूची जारी की थी. जिसके बाद विकास क्षेत्र दातागंज के कई अध्यापकों के खिलाफ जांच हुई थी.

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फर्जी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया था, जिसके बाद दातागंज क्षेत्र के मूसाझाग थाना इलाके के शिक्षक अशोक कुमार जो प्राथमिक विद्यालय बुझिया में तैनात था, उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी. अशोक बुलंदशहर में लेखपाल के पद पर भी तैनात रहा चुका है. पुलिस ने फर्जी शिक्षक अशोक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पूरे मामले पर सीओ उझानी अनिरुद्ध कुमार सिंह का कहना है कि मूसाझाग थाना पुलिस द्वारा फर्जी प्रमाणपत्र लगाकर नौकरी करने वाले एक शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है. आवश्यक कार्रवाई के बाद फर्जी शिक्षक को जेल भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details