बदायूं : शहर में लूट की झूठी सूचना देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जिले के मूसाझाग थाना पुलिस को सुबह समय 5 बजकर 25 मिनट पर यूपी 100 कन्ट्रोल रूम और चार्ली कन्ट्रोल द्वारा सूचना मिली कि मोबाइल द्वारा मोहकिन अली ने 1,70,000 रूपये और एक मोबाइल की लूट की बात कही है.
लूट की झूठी सूचना पर घनचक्कर हुई पुलिस, शिकायतकर्ता को सिखाया सबक - लूट की झूठी सूचना पर घनचक्कर हुई पुलिस
फोन पर मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के दौरान मालूम चला कि शिकायतकर्ता ने झूठी सूचना दी है.
लूट की झूठी सूचना देने वाले शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस सूचना पर थानाध्यक्ष मूसाझाग फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो कॉलर ने बताया कि मूसाझाग बाजार के पास एक सफेद बोलेरो गाड़ी में सवार 6 बदमाशों ने उन्हें रोका, जिसमें 4 लोग अपना मुंह बांधे हुए थे. बोलेरो सवार लोगों ने शिकायतकर्ता के ऊपर तमंचा तान दिया और रुपये, मोबाइल लूट कर भाग गए. जांच करने पर पाया गया कि मोहकिन अली ने झूठी शिकायत दर्ज करवाई थी.
जानें क्यों की झूठी शिकायत
- दरअसल, शिकायतकर्ता का इसरार पुत्र नन्हें से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है और पहले भी यह लोग एक-दूसरे के खिलाफ प्रार्थना पत्र दे चुके हैं.
- पैसे की बात को लेकर मोहकिन अली इसरार को लूट की झूठे आरोप में फंसाना चाहता था.
- इसी उद्देश्य से मौहकिन अली ने डायल 100 को झूठी सूचना दी.
- मोहकिन अली को लूट की झूठी सूचना देने और क्षेत्र में अशान्ति फैलाने के चलते गिरफ्तार कर लिया गया हैं