बदायूंः कोरोना वायरस के चलते जिला प्रशासन ने विश्व प्रसिद्ध बड़े सरकार की दरगाह कई दिन पहले खाली करवा ली थी, लेकिन उसके बाद भी कुछ लोगों के वहां होने की जानकारी पर प्रशासन ने छापेमारी की. इस दौरान वहां अवैध रूप से रहते हुए पाए गए लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है. दरगाह परिसर में एक तथाकथित चिकित्सक अपना क्लीनिक चला रहा था. प्रशासन ने उसे पकड़ कर जेल भेज दिया है.
कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन किया है. जिले में प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जा रहा है. विश्व प्रसिद्ध बड़े सरकार की दरगाह पर सैकड़ों की तादाद में जायरीन आते हैं. प्रशासन ने वह दरगाह कई दिन पहले ही खाली करवा ली है, लेकिन वहां पर कुछ लोगों के होने की जानकारी प्रशासन को पुनः प्राप्त हुई.
बदायूं के दरगाह में पुलिस की छापेमारी, क्लीनिक चलाते फर्जी चिकित्सक गिरफ्तार
बदायूं में बड़े सरकार की दरगाह पर कुछ लोगों के रहने की सूचना पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है. दरगाह परिसर में तथाकथित चिकित्सक अपना क्लीनिक चला रहा था उसे भी जेल भेजा गया है.
एसपी सिटी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि जनपद में सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतया पालन करवाया जा रहा है. कुछ दिन पूर्व कार्रवाई करके उसे खाली करवा लिया गया था. जानकारी मिली कि कुछ लोग अब भी वहां पर हैं तो, छापा मारकर अवैध रूप से रह रहे लोगों के खिलाफ 188 /269 का मुकदमा लिखा गया है तथा उनको जेल भेजा गया है. एक तथाकथित चिकित्सक भी वहां पर अपना क्लीनिक चला रहा था जिसका कोई रजिस्ट्रेशन नहीं था. उसके पास कोई डिग्री भी नहीं थी उसे भी जेल भेजा जा रहा है.