बदायूं:थाना बिसौली पुलिस और आबकारी विभाग की टीम को अवैध रूप से ले आई जा रही शराब को ट्रक सहित गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए ट्रक से लगभग 35 लाख रुपये कीमत की पंजाब मार्का अवैध शराब बरामद हुई है.
बदायूं: आबकारी विभाग ने 35 लाख की पंजाब मार्का अवैध शराब की बरामद, एक गिरफ्तार - Punjab Marca liquor recovered
यूपी के बदायूं जिले की पुलिस और आबकारी विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीम ने एक ट्रक से लगभग 35 लाख रुपये कीमत की पंजाब मार्का अवैध शराब बरामद की है.
आबकारी ने 35 लाख की पंजाब मार्का अवैध शराब की बरामद.
आबकारी ने मौके से एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. शातिर तस्कर संतरों से भरे ट्रक में ये शराब छुपाकर ले जा रहे थे. पंजाब मार्का कि ये अवैध शराब यूपी सहित अन्य प्रदेशों में खपाने के लिए ले आई जा रही थी. पुलिस के मुताबिक ट्रक से लगभग 5220 बोतल (कुल 435 पेटी) शराब बरामद की गई है.