उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं जहरीली शराब मामला: आबकारी विभाग ने मारा छापा, दुकान सील

बदायूं में जहरीली शराब की वजह से हुई मौतों के बाद आबकारी विभाग नींद से जागा. टिकटगंज स्थित शराब की दुकान पर विभाग ने छापा मारकर 14 सौ से ज्यादा शराब की बोतलों के ढक्कन और 540 फर्जी क्यूआर कोड बरामद हुए. इसके अतिरिक्त शराब की नकली शीशियां भी बरामद की गईं.

आबकारी विभाग ने की छापेमारी.
आबकारी विभाग ने की छापेमारी.

By

Published : Apr 2, 2021, 8:31 PM IST

बदायूं:जिले में मूसाझाग थाना क्षेत्र के ग्राम तिगुलापुर में जहरीली शराब की वजह से हुई मौतों के बाद आबकारी विभाग नींद से जागा. जिले भर की शराब की दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई. शहर के टिकटगंज स्थित शराब की दुकान पर 14 सौ ढक्कन और 540 फर्जी क्यूआर कोड और कुछ नकली शीशियां बरामद हुई हैं. दुकानदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाकर दुकान को सील किया गया है.

शराब की दुकानों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी

पंचायत चुनावों के मद्देनजर मिलावटी शराब के अबैध कारोबार पर सरकार बहुत सख्त है. इसको लेकर पुलिस प्रशासन अक्सर तमाम कार्रवाई करता रहता है, लेकिन जिले का आबकारी विभाग महज खानापूर्ति करने तक ही सीमित रहता है. थाना मूसाझाग क्षेत्र में दो लोगों की मौत और एक शख्स की आंखों की रोशनी जहरीली शराब के कारण चली गई. इसके बाद आबकारी विभाग नींद से जागा और गांव से लेकर शहर तक शराब की दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई. इसमें आबकारी विभाग के तमाम उच्च अधिकारी मौजूद थे.

पढ़ें:जहरीली शराब का कहर: दो की मौत, एक व्यक्ति की आंखों की रोशनी गई

आबकारी आयुक्त ने दी जानकारी

आबकारी आयुक्त राजशेखर ने बताया कि एक ही बार कोड पर कई दुकानों पर शराब बेची जा रही थी. टिकटगंज स्थित दुकान पर 14 सौ ढक्कन, 540 फर्जी बार कोड और कुछ नकली शीशियों पर क्यूआर कोड चस्पा पाए गए हैं. दुकानदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाकर दुकान को सील किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details