बदायूं:थाना अलापुर क्षेत्र के ग्राम कंचनपुर घड़ा में आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी कर 50 लीटर कच्ची शराब बरामद की है. इससे पहले भी गांव से टीम ने कच्ची शराब की खेप पकड़ी थी. कच्ची शराब को लेकर अबकारी विभाग का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
बदायूं: आबकारी विभाग की छापेमारी में 50 लीटर कच्ची शराब बरामद
यूपी के बदायूं जिले में आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में कच्ची शराब पकड़ी है. मौके से शराब बनाने वाले उपकरण की जब्त किए गए.
ग्राम कंचनपुर घड़ा में गुरुवार को आबकारी टीम ने कच्ची शराब को लेकर अभियान चलाया, जहां भारी मात्रा में शराब व शराब बनाने के उपकरण आदि बरामद किए गए. आबकारी विभाग की टीम के पहुंचते ही गांव में दूर-दूर तक सन्नाटा पसर गया. टीम ने घरों में घुसकर कच्ची शराब चेक की, जिसमें 50 लीटर कच्ची शराब व शराब की भट्टी व कुछ अन्य सामग्री बरामद हुई.
आबकारी विभाग दातागंज के निरीक्षक नीरज सिंह ने बताया कि गांव में कच्ची शराब को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. बुधवार को भी गांव से 30 लीटर शराब पकड़ी गई थी, लेकिन इस दौरान कोई भी व्यक्ति पकड़ा नहीं जा सका है. कच्ची शराब को लेकर प्रयास आगे भी जारी रहेगा. बता दें कि कच्ची शराब की धरपकड़ अभियान में आबकारी विभाग के दातागंज निरीक्षक नीरज सिंह, बोदी सागर, राजेश कुमार, किरण, ममता आदि मौजूद रहे.