बदायूं:कोरोना की वजह से बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन रोक दिया गया था. अब मंगलवार से दोबारा बोर्ड की कॉपियों की मूल्यांकन का काम शुरू हुआ है, लेकिन प्रशासन ने सख्त आदेश दिए है कि मूल्यांकन के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है. अगर ऐसा नहीं होगा तो स्कूल पर कार्रवाई की जाएगी.
बदायूं में शुरू हुआ बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन, हुई थर्मल स्क्रीनिंग - शिक्षकों की हुई थर्मल स्क्रीनिंग
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में कोरोना का अभी एक भी संक्रमित नहीं है. इसी को देखते हुए मंगलवार को बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू कर दिया गया है. मूल्यांकन से पहले सभी शिक्षकों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. वहीं जिला प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का स्कूल को सख्त निर्देश दिया है.
बोर्ड कापी मूल्यांकन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया.
जिला कोरोना मुक्त होने के बाद मंगलवार को बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हो गया है. सुबह से शिक्षक राजकीय कन्या विद्यालय में पहुंच रहे हैं. सबसे पहले शिक्षकों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. वहां मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम शिक्षकों से पूछ रही थी कि किसी को किसी तरह की दिक्कत तो नहीं हो रही है. इसके बाद ही उनको अंदर मूल्यांकन कक्ष में जाने की इजाजत दी जा रही है. वहीं दूसरी तरफ जो भी शिक्षक आ रहे थे. वो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे.