उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: घूसघोर पति को बचाने अस्पताल पहुंची बीजेपी की महिला नेता, सीएमएस से की बदसलूकी - बीजेपी नेत्री ने सीएमएस से की बदसलूकी

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिला अस्पताल में नेत्र विभाग के कर्मचारी पर इलाज के नाम पर अवैध वसूली करने का आरोप लगा है. जिला अस्पताल के सीएमएस ने बताया कि आरोपी कर्मचारी की पत्नी बीजेपी पार्टी की नेता है, जिसका काफी रसूख है, जिसके चलते वह लोगों से हमेशा फर्जी तरीके से वसूली करता है.

आरोपी कर्मचारी

By

Published : Oct 18, 2019, 6:47 PM IST

बदायूं :यूपी के जिला अस्पतालों में अनियमितता लगातार देखी जा रही है. ऐसा ही कुछ बदायूं के जिला अस्पताल में देखने को मिला, जहां नेत्र विभाग के एक कर्मचारी पर एक महिला से 200 रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि महिला दो महीने पहले अपनी आंखों का परीक्षण कराने आई थी, तब डॉक्टर ने उससे 200 रुपये लिए थे और शुक्रवार को भी जब वो चश्मा बनवाने आई तो उससे 200 रुपये मांगे गए. जिसके बाद महिला के परिजनों ने सीएमएस से शिकायत कर दी.

जिला अस्पताल में कर्मचारी ने ली घूस.

जिला अस्पताल में कर्मचारी ने ली घूस

  • कर्मचारी के रुपये मांगने से नाराज लोगों ने सीएमएस से शिकायत दर्ज कराई और आरोपी कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की.
  • शिकायत के बाद सीएमएस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आई वार्ड पहुंचे और उस कर्मचारी से घटना के संबंध में बात की.
  • सीएमएस ने आरोप लगाया कि आरोपी लंबे समय से रिश्वत लेता आ रहा है, जिसकी कई बार शिकायत भी की गई है.
  • आरोप है कि आरोपी कर्मचारी की पत्नी बीजेपी नेता है, जिसके रसूख के कारण कर्मचारी मरीजों से अवैध वसूली करता है.
  • शुक्रवार को भी आरोपी की पत्नी पति पर कार्रवाई करने पर भड़क गई, सीएमएस से उल्टा गाली गलौच करने लगी.

कर्मचारी पर काफी समय से पैसे लेने का आरोप लग रहा था, कई बार समझाने के बाद वो नहीं माना . शुक्रवार को भी वह एक महिला से 200 सौ रुपये की घूस ली है. जिसके संबंध में जिलाधिकारी को अवगत करा दिया गया है. साथ ही कर्मचारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी और उसकी पत्नी पर भी सरकारी काम में बाधा डालने की एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी.

-बीबी पुष्कर, सीएमएस जिला अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details