बदायूं :यूपी के जिला अस्पतालों में अनियमितता लगातार देखी जा रही है. ऐसा ही कुछ बदायूं के जिला अस्पताल में देखने को मिला, जहां नेत्र विभाग के एक कर्मचारी पर एक महिला से 200 रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि महिला दो महीने पहले अपनी आंखों का परीक्षण कराने आई थी, तब डॉक्टर ने उससे 200 रुपये लिए थे और शुक्रवार को भी जब वो चश्मा बनवाने आई तो उससे 200 रुपये मांगे गए. जिसके बाद महिला के परिजनों ने सीएमएस से शिकायत कर दी.
जिला अस्पताल में कर्मचारी ने ली घूस
- कर्मचारी के रुपये मांगने से नाराज लोगों ने सीएमएस से शिकायत दर्ज कराई और आरोपी कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की.
- शिकायत के बाद सीएमएस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आई वार्ड पहुंचे और उस कर्मचारी से घटना के संबंध में बात की.
- सीएमएस ने आरोप लगाया कि आरोपी लंबे समय से रिश्वत लेता आ रहा है, जिसकी कई बार शिकायत भी की गई है.
- आरोप है कि आरोपी कर्मचारी की पत्नी बीजेपी नेता है, जिसके रसूख के कारण कर्मचारी मरीजों से अवैध वसूली करता है.
- शुक्रवार को भी आरोपी की पत्नी पति पर कार्रवाई करने पर भड़क गई, सीएमएस से उल्टा गाली गलौच करने लगी.