बदायूं:यूपी के बदायूं जिला अस्पताल की करीब सात से लटकी इमरजेंसी वार्ड का आखिरकार उद्घाटन हो ही गया. नगर विकास राज्य मंत्री महेश गुप्ता ने इसका उद्घाटन किया. इस मौके पर एसएसपी, डीएम समेत जिले के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे. ये इमरजेंसी वॉर्ड जिला अस्पताल के पुरुष विभाग में बनाया गया है. यहां प्राइवेट अस्पताल जैसी सुविधाएं मुहैया कराने के दावे किये जा रहे हैं. पुराने इमरजेंसी वॉर्ड में जगह की कमी थी. एक साथ 3 मरीजों के आ जाने से काफी दिक्क्त हुआ करती थी. नए इमरजेंसी वॉर्ड में 8 बेड की व्यवस्था की गई है साथ ही ऑपरेशन थिएटर और आईसीयू भी बनाया गया है. प्रशासन की लापरवाही की वजह से करीब सात साल तक ये योजना लटकी रही.
बदायूं जिला अस्पताल में सात साल की देरी के बाद खुला इमरजेंसी वॉर्ड - badayu district hospital
प्रशासन की लापरवाही की वजह से सात साल की देरी के बाद बदायूं जिला अस्पताल के पुरुष विभाग में हुआ नए इमरजेंसी वॉर्ड का हुआ उद्घाटन. प्राइवेट अस्पताल जैसी सुविधाएं मुहैया कराने के किए जा रहे हैं दावे.
बदायूं जिला अस्पताल में इमरजेंसी वॉर्ड
इसे भी पढ़ें:गाजियाबाद: डीएम के आदेश के बाद कम हुई परीक्षार्थियों की परेशानी
नये इमरजेंसी वॉर्ड के खुलने पर डीएम ने कहा अब मरीजों को बेहतर सुविधा मिलेगी. पिछले पांच महीने से इसपर काम हो रहा था. वहीं नगर विकास राज्यमंत्री महेश गुप्ता का कहना था कि यहां प्राइवेट अस्पताल जैसी व्यवस्था की गई है. जल्द ही डॉक्टरों की कमी को भी पूरा किया जाएगा.