बदायूं:जिले में रेल विद्युतीकरण का काम शुरू हो गया है. इसके लिए एक मशीन भी मंगाई गई है, जो इस काम को तेजी से पूरा करेगी. अब तक इस रूट पर डीजल इंजन वाली रेल ही चल रही थी.
बदायूं : शुरु हुआ रेल विद्युतीकरण का काम, यात्रियों को मिलेंगी सुविधाएं - badaun news
रेल विद्युतिकरण का काम शुरु होने से जिले में रेल यात्रियों के लिए सुविधाएं बेहतर हो सकती हैं. इसके साथ ही अब तक चल रही डीजल इंजन से होने वाले प्रदूषण पर भी रोक लग सकेगी.
![बदायूं : शुरु हुआ रेल विद्युतीकरण का काम, यात्रियों को मिलेंगी सुविधाएं](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3313388-549-3313388-1558147814051.jpg)
जल्द पूरा होगा विद्युतिकरण का काम.
जल्द पूरा होगा विद्युतिकरण का काम.
क्या है पूरा मामला?
- बरेली से कासगंज रूट पर होगा विद्युतीकरण.
- इससे बढ़ जाएगी ट्रेनों की स्पीड.
- डीजल इंजन से होने वाले प्रदूषण से भी निजात मिलेगी.
- ट्रेनों की स्पीड बढ़ने से लोगों के समय की बचत होगी.
- संभावना है कि विद्युतीकरण के बाद यहां ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.
ट्रेन के विद्युतीकरण का काम तेजी से चल रहा है. जल्द ही यह काम पूरा हो जाएगा. इससे यात्रियों को काफी फायदा होगा. इलेक्ट्रिक रूट बनने से ट्रेनों का संचालन भी बढ़ेगा और बेहतर सेवाएं भी मिलेंगी.
- राजेन्द्र, रेलवे के पीआरओ