उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं शहर की सड़कों पर दौड़ रहा 'मौत' का करंट

शहर के अंदर हर गली में अंडरग्राउंड तार खुले पड़े हैं. इससे बदायूं में बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

बदायूं की सड़कों और गलियों में 'मौत'का करंट.

By

Published : Jul 16, 2019, 10:45 AM IST

बदायूं: जिले में बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से शहर के लोगों की मुसीबत बढ़ गयी है. शहर में बिछाए गए अंडरग्राउंड केबिल के तार सड़क पर जगह-जगह खुले हुए पड़े हैं. इससे बदायूं में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

बदायूं की सड़कों और गलियों में 'मौत'का करंट.

बारिश से सड़कों पर जलभराव हो गया है. इससे खुले पड़े तार पानी के संपर्क में आने से कभी भी करंट आ सकता है और कोई बड़ा हदासा हो सकता है. खुले पड़े तार की शिकायत लोगों ने बिजली विभाग से कई बार की, लेकिन विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.

  • जिले में अंडरग्राउंड केबिल के तार सड़कों और गालियों में खुले हुए पड़े है.
  • कई बार इन तारों की चपेट में आकर जानवरों की मौत भी हो चुकी है.
  • बारिश होने से जलभराव हुआ तो कोई बड़ा हादसा भी सकता है.
  • शहर के अंदर हर गली में अंडरग्राउंड तार खुले पड़े है.

इस बारे में जब बिजली विभाग के एसई से बात की तो उनका कहना था कि मामला संज्ञान में आया है. जहां-जहां पर तार खुले हुए है और सड़क पर पड़े है उन्हें जल्द ही सही कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details