उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: अंडरग्राउंड विद्युत केबल हुई क्षतिग्रस्त, DM से शिकायत

यूपी के बदायूं में नगर पालिका कई जगहों पर सड़क की खुदाई करवा रही है. इस वजह से अंडरग्राउंड विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी हैं. इसके चलते कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति ठप हो गयी है. इस मामले में विद्युत विभाग का कहना है कि नगर पालिका ने खुदाई शुरू करने से पहले उनसे अनुमति नहीं ली थी.

Etv bharat
अंडरग्राउंड विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त

By

Published : Jul 20, 2020, 6:03 PM IST

बदायूं:जिले में नगर पालिका की लापरवाही की वजह से कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई है. नगरपालिका फुटपाथ बनाने के लिए सड़क के किनारे खुदाई करवा रही है. इस खुदाई को वजह से बिजली की अंडरग्राउंड केबल क्षतिग्रस्त हो गई और बिजली के तार सड़क पर आ गए हैं. इससे इलाके की विद्युत व्यवस्था ध्वस्त हो गई. इस मामले को लेकर अब विद्युत विभाग ने नगर पालिका के ठेकेदारों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है.

अंडरग्राउंड विद्युत केबल हुई क्षतिग्रस्त

विद्युत विभाग द्वारा पूर्व में अंडरग्राउंड केबल लगायी गयी थीं. इसे लेकर नागरिकों ने कई बार प्रशासन से शिकायत की थी कि विद्युत विभाग द्वारा केबल को मानक के अनुरूप जमीन में नहीं दबाया गया है. अब नगर पालिका ने शहर में फुटपाथ बनाने का कार्य शुरू किया तो रोड के किनारे जेसीबी से खुदाई करवाने के दौरान अंडरग्राउंड केबल क्षतिग्रस्त हो गयी और सड़क पर आ गई. इस वजह से कई इलाकों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी है. जब लोगों ने इसे लेकर हंगामा किया तो विद्युत विभाग ने कुछ इलाकों की विद्युत सप्लाई शुरू कर दी.

जिलाधिकारी से की शिकायत

विद्युत विभाग का आरोप है कि नगर पालिका द्वारा कार्य करने से पूर्व विद्युत विभाग से कोई अनुमति नहीं ली गई. इस वजह से उनकी तारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. हालात यह हैं कि कई इलाकों में लाइट नहीं आ रही है. इस संबंध में विद्युत विभाग ने मामले की शिकायत थाने के साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से जिलाधिकारी से भी की है.

नगर पालिका द्वारा सड़क बनाने का कार्य मधुबन कॉलोनी तथा फुटपाथ बनाने का कार्य इंदिरा चौक इलाके में करवाया जा रहा है. कुल मिलाकर दोनों विभागों के बीच सामंजस्य ना होने का खामियाजा आम लोगों को उठाना पड़ रहा है. वहीं इस मामले पर विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता वाईएस राघव का कहना है कि नगर पालिका के ठेकेदार शहर में तीन स्थानों पर सड़क बना रहे हैं. इन स्थानों पर विद्युत सप्लाई अंडरग्राउंड केबल के माध्यम से की गयी थी. तार क्षतिग्रस्त होने के कारण बिजली की सप्लाई ठप हो गयी है. हमने तीनों मामलों को लेकर थाने में तहरीर दी है तथा हमारे द्वारा एक पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को भेजा जा रहा है कि बिना विद्युत विभाग के संज्ञान में लाए हुए सड़क किनारे ऐसी कोई भी खुदाई न करवाई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details