बदायूं: जिले में बिजली विभाग ने जनसुविधा केंद्र खोलने का निर्णय लिया है. जनसुविधा केंद्र एक सप्ताह में खोले जाएंगे, जिससे लोगों को बिजली का बिल जमा करने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा और उनका कनेक्शन भी नहीं कटा जाएगा.
काट दिया जाता है कनेक्शन
जहां कैश काउंटर बना होता है वो उपभोक्ताओं को दूर पड़ता है. इसलिए वो बिल जमा नहीं कर पाते हैं. उनका कनेक्शन काट दिया जाता था, जिससे उन्हें दोबारा कनेक्शन लेने के लिए हेड ऑफिस के कई चक्कर लगाने पड़ते थे. अब जनसुविधा केंद्र खुलने के बाद वो लोग वहीं पर अपना बिल जमा कर सकेंगे.
जिले में कई जगह उपकेंद्रों पर कैश काउंटर नहीं बने थे, जिसकी वजह से लोग अपना बिल नहीं जमा करते थे और उनका कनेक्शन काट दिया जाता था. उन्हें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था. अब उन उपकेंद्रों पर जनसुविधा केंद्र खोले जाएंगे, जिससे लोग अपना बिल वहीं पर आसानी से जमा कर सकें.
-राजीव कुमार, एसई
इसे भी पढ़ें-बदायूं: सरकारी विभागों पर साढ़े आठ करोड़ का बिजली बिल बकाया