उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: बिजली के बकायेदारों के लिए चलाई गई आसान किस्त योजना - budaun bijli vibhag

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में बकाएदारों के लिए बिजली विभाग ने नई योजना लागू की है. बिजली विभाग ने बकायेदारों के लिए आसान किस्त योजना निकाली है. इसके तहत बकाएदारों के लिए ब्याज में छूट देने का फैसला लिया गया है.

etv bharat
आसान किस्त योजना से बकाएदार चुका सकेंगे बिल.

By

Published : Mar 1, 2020, 9:13 AM IST

बदायूं:जिले में बिजली विभाग ने आसान किस्त योजना चलाई है. इसके तहत बिजली के बकाएदार अपना बिजली का बिल आसानी से जमा कर सकेंगे. इस योजना के लागू होने के बाद बिजली विभाग में बिल जमा करने वालों की लंबी लाइन लग रही है.

आसान किस्त योजना से बकाएदार चुका सकेंगे बिल.

आसान किस्त योजना में ब्याज होगा माफ

अक्टूबर 2019 तक बिजली पर लगा ब्याज भी माफ कर दिया गया है. साथ ही यह योजना केवल एक किलो से लेकर चार किलो वाट वाले उपभोक्ताओं को दी जा रही है. शहर के उपभोक्ता 12 किस्तों में और गांव के उपभोक्ता 24 किश्तों में अपना बिल जमा कर सकते है

जिले में आसान किस्त योजना चलाई जा रही है. एक किलो से लेकर चार किलो वाट के उपभोक्ता अपना बिल किस्तों में जमा कर सकते हैं. अक्टूबर 2019 तक का ब्याज भी माफ कर दिया जाएगा. शहर के लोग 12 और ग्रामीण क्षेत्र के लोग 24 किस्तों में अपना बिल जमा कर सकते है.

वाई.एस राघव, एक्सईएन

ABOUT THE AUTHOR

...view details