उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं में बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई, 5 दिन में वसूले डेढ़ करोड़ रुपये - up news

यूपी के बदायूं में बिजली विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. बिजली विभाग की टीम ने पांच दिन में डेढ़ करोड़ रुपये वसूल किये हैं. वहीं 150 से ज्यादा मामले दर्ज किये हैं.

etv bharat
बदायूं में बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई.

By

Published : Jan 23, 2020, 11:07 AM IST

बदायूं:जिले में बिजली विभाग ने बिजली बकायदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. रोज बिजली विभाग की टीम हर क्षेत्र में जाकर चेकिंग कर रही है. साथ ही बकायदारों से वसूली भी कर रही है.

बदायूं में बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई.

जिले में 5 दिन के अंदर बिजली चोरी के 150 से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं और कई लोगों के कनेक्शन भी काट दिए गए हैं. ये चेकिंग अभियान सुबह 8 बजे से शुरू हो जाता है और शाम 5 बजे तक चलता है. चेकिंग अभियान को लेकर जिले भर में खलबली मची हुई है. लोग अपना बिल जमा कर रहे हैं. इसी का नतीजा है कि पिछले 5 दिनों में बिजली विभाग ने करीब डेढ़ करोड़ रुपये की वसूली की है.

वहीं, एक्ससीएन वाईएस राघव का कहना है कि एमडी के आदेश अनुसार, चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. रोज सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चेकिंग हो रही है और पिछले 5 दिनों में डेढ़ करोड़ की वसूली की गई है और करीब 150 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. हमारा लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा बकाया बिजली का बिल वसूला जाए साथ बिजली चोरी पर लगाम लगना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details