उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूंः जा सकती है जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी, बीजेपी के पक्ष में पड़े 36 वोट - badaun news in hindi

उत्तर प्रदेश के बदायूं में जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के बाद सोमवार को शांतिपूर्ण वोटिंग हो गई. इसके पहले कुल 51 सदस्य में से 35 सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाकर अविश्वास प्रस्ताव लाने की नोटिस दी थी.

बदायूं जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर चुनाव हुआ.

By

Published : Oct 21, 2019, 5:41 PM IST

बदायूंः सपा की जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चंद्रा के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर सोमवार को वोटिंग हुई. इसमें बीजेपी की प्रीति सागर के पक्ष में 36 वोट पड़े, जबकि मधु चंद्रा के साथ आए लोगों ने वोट नहीं डाले. इससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि अब सपा जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चंद्रा की कुर्सी जाना तय है.

बदायूं जिला पंचायत अध्यक्ष के पद के लिए चुनाव हुआ.

2 साल में काम न करने का बीजेपी ने लगाया था आरोप

  • सोमवार को बदायूं जिला पंचायत में बीजेपी के अविश्वास प्रस्ताव को लेकर वोटिंग हुई.
  • वोटिंग को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.
  • इस दौरान एडीएम प्रशासन, एसपी सिटी और सीओ सिटी भी मौजूद रही.
  • करीब 1 बजे रिजल्ट आया, जिसमें बीजेपी की प्रीति सागर के पक्ष में 36 वोट पड़े.
  • सपा की जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ आए 9 लोगों ने वोटिंग नहीं की.
  • इसके पहले कुल 51 सदस्य में से 35 सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाकर अविश्वास प्रस्ताव लाने का नोटिस दिया था.

पढे़ं-बदायूं: मिट्टी खोदने गई महिलाएं मिट्टी की ढांग में दबीं, 2 की मौत 1 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details