बदायूंःजिला सदर तहसील परिसर में गुरुवार को एक बुजुर्ग ने जहरीला पदार्थ खा लिया. आनन-फानन में बुजुर्ग को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां हालत गंभीर होने पर बुजुर्ग को बरेली रेफर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. देर रात बरेली के एक निजी अस्पताल में बुजुर्ग की मौत हो गई. मौत से पहले बुजुर्ग का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें बुजुर्ग ने तहसील के कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
दरअसल, सदर कोतवाली क्षेत्र नंगला शर्की के रहने वाले रूम सिंह (71) ने अपने साथ अन्याय का आरोप लगाते हुए, तहसील परिसर में जहरीला पर्दाथ खा लिया. रूम सिंह ने अपने आखिरी बयान में बताया कि करीब 8 साल पहले उन्होंने अपने सबसे छोटे भाई पूरन सिंह के बेटे कुलदीप और उसकी पत्नी मुन्नी देवी से करीब तीन बीघा जमीन का इकरारनामा कराया था. इसमें उनका काफी रुपया खर्च हो गया था. वह लगातार जमीन का बैनामा कराने की कोशिश में थे. इसी दौरान कुलदीप ने चुपके से उसी खेत का बैनामा शहर के संजय रस्तोगी के नाम कर दिया. जमीन का दाखिल खारिज पर उनका नाम दर्ज था, फिर भी संजय रस्तोगी का नाम चढ़ाया गया.