बदायूं: जिले के थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र में दो भाइयों के बीच संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाई घटनास्थल से फरार हो गया. वहीं सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पूरा मामला जिले के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के आसफपुर गांव का है. यहां के रूम सिंह के छोटे भाई बलवीर की शादी 15 जून को होनी है. बारात में शामिल होने के लिए कुछ करीबी रिश्तेदार घर आ चुके हैं. रिश्तेदार घर में बैठे बलवीर की मां से बात कर रहे थे. इसी दौरान रूम सिंह बाहर से आया और अपनी मां से दो हजार रुपये खर्च के लिए मांगने लगा. तभी उसका मझला भाई तिलक सिंह वहां पहुंच गया. तिलक सिंह ने मां से रुपये देने को मना कर दिया.