बदायूं:लॉकडाउन लगने के बाद से बाहर रह रहे मजदूरों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. जिले में लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों से 6 हजार से अधिक मजदूर वापस आए. सभी की थर्मल स्क्रीनिंग कराने के बाद होम क्वारंटाइन कर दिया गया है.
जिले में हरियाणा, गुजरात, दिल्ली और मुंबई से करीब 6 हजार से ज्यादा मजदूर आ चुके हैं. जिला प्रशासन की तरफ से सभी की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई. इसके बाद सभी को होम क्वारंटाइन कर दिया है.