बदायूं:बिनावर थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव में एक शराबी पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतका के परिजनों का कहना है कि ससुराल वाले एक लाख रुपये की मांग करते थे और मांग पूरी न होने पर मृतका की पिटाई करते थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बदायूं: शराबी पति बना हैवान, पीट-पीटकर की पत्नी की हत्या - बदायूं पुलिस
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक शराबी पति ने पीट-पीटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. आरोपी पति मृतका से शराब के लिए पैसे की मांग कर रहा था. पैसे न देने पर उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया.
मृतका के परिजन.
मृतका से पैसे की मांग करता था आरोपी पति-
- बदायूं में एक महिला की उसके पति ने पीट-पीटकर हत्या कर दी.
- मामला बिनावर थाने क्षेत्र के हसनपुर गांव का है.
- मृतका का पति शराब पीने का आदि था और अक्सर उससे शराब के लिए पैसा मांगता था.
- यही नहीं आरोपी मृतका से अपने मायके से एक लाख रुपये लाने की मांग करता था.
- सोमवार को भी वह मृतका से शराब पीने के लिए पैसा मांग रहा था.
- पैसा न मिलने पर उसने पत्नी को मारना शुरू कर दिया और इतना पीटा की उसकी मौत हो गई.
- घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
- बताया जा रहा है कि मृतका सात महीने की प्रेग्नेंट थी.
- पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
एक व्यक्ति द्वारा पत्नी की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला संज्ञान में आया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
-जितेंद्र श्रीवास्तव, एसपी सिटी